बीकानेर। सीता ज्योतिष अनुसन्धान केंद्र जोधपुर द्वारा आयोजित ज्योतिष वास्तु सम्मलेन व परामर्श शिविर सुमेर पुष्टिकर सी से स्कूल में बीकानेर के युवा ज्योतिषाचार्य मानव पुरोहित को सम्मानित किया गया।
मानव पुरोहित को सम्मान स्वरूप एक स्मृति चिन्ह , शाफा व पुष्पगुच्छ भेंट किया गया। सम्मान करने वालो में श्री पुष्टिकर एजुकेशन ट्रस्ट व विशिस्ट अधिवक्ता आनंद पुरोहित व सीता अनुसन्धान केंद्र जोधपुर के निदेशक एस. के. जोशी, गोपाल राज पुरोहित, जे. पी पुरोहित प्रमुख थे। मानव पुरोहित को ये सम्मान 214 से अधिक शिविर में जन्म कुंडलियां देखकर जोधपुर की जनता कीज्योतिष समस्याओं का समाधान करने के उपलक्ष्य में किया गया।
इस अवसर पर मानव पुरोहित ने कहा ज्योतिष विज्ञान दुनिया की सबसे पुरानी विद्या है। ज्योतिष लोगों की समस्याओं के निराकरण करने का एक सषक्त माध्यम है। जीवन में आने वाली परेषानियों से छोटे छोटे उपाय कर बचा जा सकता है। ज्योतिष के सहीं ऑकलन से जीवन में होने वाली प्रिय व अप्रिय घटनाओं को आसानी से जाना जा सकता है। जिस प्रकार ईष्वर साष्वत है उसी तरह ज्योतिष वि़़़धा दुनिया की सबसे पुरानी विधा है। विज्ञान से पहले जन्म हुआ। अन्य कई प्रकार की जानकारी मानव पुरोहित ने अपने अभिभाषण में लोगों को बताई ।