Share

एकीकृत महासंघ सौपेंगा सीएम को ज्ञापन
बीकानेर, अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के प्रदेश उपाध्यक्ष व कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित के नेतृत्व चलाए जा रहे चरणबद्ध कर्मचारी आन्दोलन के तहत सोमवार का स्थायी व अस्थायी कार्मिकों की ज्वलंत व जायज 21 सूत्री मांग पत्र को लेकर विभिन्न कर्मचारी संगठनों से जुडे सैकडो कर्मचारीयों सहित जिला कलेट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और सीएम से मुलाकात करवाने की मांग की।
बतौर मुख्य वक्ता के तौर पर सभा को सम्बोधित करते हुए कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित ने कहा कि राजस्थान सरकार अपने घोषणा पत्र के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाते हुए कर्मचारी कल्याण से जुडी समस्त घोषणाओं को अक्षरशः पुर्ण करे। साथ ही स्थायी कर्मचारीयों के सातवे वेतन आयोग लागू करने से पूर्व छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दुर करे और प्रदेश के विभिन्न विभागों के कार्यरत संविदा कर्मचारीयों के स्थायीकरण हेतु यथशीघ्र नीति बनायी जाए। साथ ही पुरोहित ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की यदि कर्मचारीयों की जायज मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो यह कर्मचारी आन्दोलन जयपुर विधानसभा तक पहूंचेगा जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
महासंघ के आई टी सेल संयोजक विनय थानवी ने बताया कि आम सभा की अध्यक्षता वरीष्ठ कर्मचारी और मजदूर नेता भूरदान चारण ने की सभा का संचलान करते हुए नर्सेज नेता महिपाल चैधरी ने महासंघ एकीकृत से जुडे हुए विभिन्न संगठनों के कर्मचारी नेताओं को वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया जिसमें मंत्रालयिक कर्मचारी संघ से विजय सिंह राठौड, नर्सेज संघ से जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा, छोटूराम चैधरी, महिला बाल विकास विभाग से मंजीत कौर, सुषमा बत्रा, सरला जाट एनआरएचएम संघ से किशोर व्यास, मनीष देराश्री, राजकुमार पुनिया, जीवराज कश्वा, आईजीएनपी से हितेश आजमानी, लेखराज साहरण, एमएनडीवाई से जिलाध्यक्ष घनश्याम पंचारिया, पीएचईडी से रमेश उपाध्याय, लैब टेक्निशियन से ईदरीश जोईया, राजकुमार व्यास, नरेगा संघ से नारायण किराडू, सीएडी से आनंद पणिया, एवं महासंघ से अनोपसिंह, गंगासिंह राठौड आरिफ मोहम्मद, पंकज स्वामी, आदि कर्मचारी नेताओं ने सभा को सम्बोधित किया। फोटो राजेश छंगाणी

About The Author

Share

You cannot copy content of this page