पांच साल तक सीएम को जनता से मिलने की फुर्सत नहीं मिली : डॉ. कल्ला
बीकानेर (हैलो बीकानेर)। बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. बुलाकीदास कल्ला का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। उसी वीडियो पर नेशनल मीडिया पर भी कांग्रेस और भाजपा के नेताओ के बीच बहस हो रही है। राजस्थान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बयान भी आ गया जिसमे राजे ने कहा है की कांग्रेस को जनता से माफी मांगनी चाहिये।
इस पर बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के उस बयान का खंडन किया है जिसमें सीएम राजे ने कहा कि भारत माता की जय का विरोध करने वाली कांग्रेस को जनता से माफी मांगनी चाहिये। डॉ. कल्ला ने कहा कि पांच साल से राजस्थान की जनता से जो मुख्यमंत्री मिलने तक का समय नहीं निकाल सकी, ना उन्होंने कोई विकास के काम किए।
वे अब सोशल मीडिया का दुरपयोग कर जो नोन ईश्यू को ईश्यू बनाकर जनता को भ्रमित कर रही है। डॉ. कल्ला ने कहा कि मीडिया में उनकी जिस सभा का वीडियो वायरल हुआ है उस वीडियो से छेडछाड हुई है। सभा में शोरगुल हो रहा था जिसको रोकने के लिये उन्होंने नारे लगाने वालों को भी रुकने का ईशारा किया था।
डॉ. कल्ला ने कहा कि बीजेपी के आईटी सेल ने उस सभा के उनके वीडियो को को एडिट करके, तोड मरोडकर भारत माता से जोडने का का मनगढंत प्रयास है। डॉ. कल्ला ने जोर देकर कहा कि वे भाजपा के ऐसे कुत्सित प्रयासोंकी घोर निंदा करते हैं डॉ. कल्ला ने कहा कि वह तो भारत माता के लिये कुर्बानी दे सकते है। डॉ. कल्ला ने कहा कि उनकी देशभक्ति के बारे में गलत बातें प्रचारित करना बेहद निंदनीय व शर्मनाक है।