चूरू hellobikaner.in (मदनमोहन आचार्य) तारानगर तहसील के साहवा कस्बे में सर्दी का सितम अपने परवाने पर चल रहा है कस्बे में दूसरेे दिन शनिवार को कड़ाके की सर्दी व कोहरे दौर जारी रहा।
वही साहवा में शनिवार को पारा जमाव बिन्दू पर होने के कारण कस्बे के जलदाय विभाग में कार्यरत कर्मचारी विनोद कुमार भोजक के घर पर कुण्ड पर रात को बाहर रह गई बाल्टी में सुबह बर्फ जमी हुई मिली विनोद कुमार भोजक नेे बताया की शनिवार की सुबह जब कुण्ड पर रखी बाल्टी उठाने लगा तो उसमें बर्फ का डला जमा हुआ था।
बर्फ का डला इतना सख्त था कि मानो बर्फ को फ्रिज में जमाया है वही वाडऱ् पंच सरीता देवी भोजक को बाल्टी में रखी बर्फ को दिखाया पंच सरीता देवी ने वाडऱ्वासियों सेे अपिल करते हुए कहा की कस्बे में पड़ रही कड़ाके की सर्दी का ध्यान रखेे वही बुजर्गो तथा बच्चों को तेज सर्दी से बचाव व सुरक्षित रखे क्योंकि कस्बे में तेज सर्दी के कारण बुखार, जुखाम व खासी जैसी बिमारियां हो सकती है।
इसलिए सर्दी का बचाव के उपायों का ध्यान रखें ताकि कड़ाके की सर्दी से बचा जा सके इस मौके पर मुन्जूदेवी भोजक, सरोज देवी भोजक,संगीता भोजक आदि जमी बर्फ का मुआयना किया। वही शनिवार को भी कस्बे में तेज कोहरा छाया रहने से आमजन का जनजीवन प्रभावित होता नजर आया। शनिवार को साहवा कस्बे में शीतलहर का प्रकोप जारी रहा।