बीकानेर hellobikaner.in सोशल मीडिया का चलन इतना बढ़ गया है की आज कल हर व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपना एक अकाउंट बना रखा है। सोशल मीडिया एप के माध्यम से वीडियो कॉल भी की जाती है।
इस वीडियो कॉल से कुछ लोग दुसरे राज्य या दुसरे देश में बैठे अपनों से बात करते है लेकिन ये वीडियो कॉल जिस सुविधा के लिए बनाया गया है उसका आजकल दुरुपयोग भी जबरदस्त होने लगा है। श्रीगंगानगर पुलिस ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसी सम्बन्ध में एक पोस्ट जारी की है।
पोस्ट में लिखा गया है की सावधान! झांसे में लेकर अश्लील वीडियो कॉल करने एवं वीडियो कॉल को रिकॉर्ड करके ब्लैकमेल करने सम्बंधित फ्रॉड वर्तमान समय मे काफी प्रचलित है। अत: आप किसी भी सोशल साइट पर अनजान वीडियो काॅल स्वीकार ना करें। मतलब साफ़ है आज कल पुलिस के पास इस तरह के केस आ रहे है जिसमें ब्लैकमेल किया जा रहा है। अगर आपके पास भी इस तरह की वीडियो कॉल आ रही है तो आप तुरंत पुलिस को सूचित करें।
#सावधान!
झांसे में लेकर अश्लील वीडियो कॉल करने एवं वीडियो कॉल को रिकॉर्ड करके ब्लैकमेल करने सम्बंधित फ्रॉड वर्तमान समय मे काफी प्रचलित है। अत: आप किसी भी सोशल साइट पर अनजान वीडियो काॅल स्वीकार ना करें।#FraudAwareness #FraudAlert pic.twitter.com/nvGs7Qj1aB— Ganganagar Police (@sgnrpolice) August 25, 2021