आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और सोशल मीडिया में भी फेसबुक, इंस्टाग्राम व व्हाट्सप्प का चलन सबसे ज्यादा है। दुनिया में फेसबुक, इंस्टाग्राम व व्हाट्सप्प के कितने यूजर्स है इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। पिछले कुछ दिनों में फेसबुक, इंस्टाग्राम व व्हाट्सप्प में काफी दिक्कत आ रही है।
यह बात फेसबुक ने भी स्वीकार कर ली है। फेसबुक ने ट्विटर के जरिए लोगों को उनका ऐप डाउन होने की जानकारी दी है। फेसबुक ने लिखा कि, हम जानते हैं कि कुछ लोगों को वर्तमान में फेसबुक के ऐप को चलाने में परेशानी आ रही है। हम जल्द से जल्द इस मुद्दे को हल करने के लिए काम कर रहे हैं।
We're focused on working to resolve the issue as soon as possible, but can confirm that the issue is not related to a DDoS attack.
— Facebook (@facebook) March 13, 2019
We’re aware of an issue impacting people's access to Instagram right now. We know this is frustrating, and our team is hard at work to resolve this ASAP.
— Instagram (@instagram) March 13, 2019
भारत, अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के कई देशों मे काफी समय तक फेसबुक, इंस्टाग्राम व व्हाट्सप्प डाउन रहा चल रहा है। इस दौरान कुछ यूजर्स के फेसबुक अकाउंट नहीं खुल रहे थे, तो कुछ को लाइक और कॉमेंट करने में दिक्कत आ रही थी। यहीं नहीं कई संस्थानों के फेसबुक पेज पर कोई पोस्ट नहीं हो रही हैं। जिसके चलते यूजर्स लगातार शिकायतें कर रहे हैं।
बताया जाता है कि रात करीब 9:30 बजे से फेसबुक डाउन है। जिसके चलते फेसबुक यूजर्स ना कमेंट कर पा रहे हैं ना ही लाइक पर क्लिक हो पा रहा हैं। फेसबुक पर कोई भी लिंक पोस्ट नहीं हो पा रहा है। फेसबुक डाउन होने की यह समस्या वेबसाइट और ऐप दोनों पर ही नजर आ रही है। हालांकि कंपनी ने कहा था कि कुछ मिनटों में यह ठीक हो जाएगा।
जिसके चलते लोग ट्विटर समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं। कई यूजर्स ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं जिसमें कंपनी के एक नोटिफिकेशन में लिखा नजर आ रहा है कि मेनटेनेंस के चलते फेसबुक फिलहाल डाउन है। कुछ ही मिनटों में ठीक हो जाएगा।