india air travel

india air travel

Share

अगर आप भी करना चाहते है हवाई सफ़र तो पहले इस न्यूज़ को ध्यान से पढ़ ले…

अगर आप भी हवाई सफ़र (air travel) करना चाहते है तो पहले इस खबर को ध्यान से पढ़ ले क्युकी भारत में प्राइवेट एयरलाइंस कंपनियों से भारत में ही सफ़र करना महंगा हो गया है। क्युकी जब  आप हवाई सफ़र (air travel) कर रहे होते है और आपके पास 15 किलो से अधिक सामान है तो आपको अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता था निजी एयरलाइंस कंपनियों ने अब ये चार्ज बढ़ा दिया है ।

इंडिगो, स्पाइसजेट, गोएयर जैसी प्रमुख निजी एयरलाइंस कंपनियों ने 15 किलो से ज्यादा सामान पर 33 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लगाया है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले जेट ने इकोनॉमी क्लास के यात्रियों के लिए एक बैग लेकर सफर करने का प्रावधान किया था। इसके बाद सभी विमान कंपनियों ने 15 किलो से ज्यादा सामान होने पर अतिरिक्त चार्ज लगाना शुरू कर दिया है। ऐसे में सिर्फ एयर इंडिया एकमात्र कंपनी है जिसमें घरेलू यात्री 25 किलो तक सामान बिना अतिरिक्त शुल्क चुकाए ले जा सकेंगे।

इंडिगो से यात्रा करने वाले यात्रियों को 5, 10, 15 और 30 किलो के अतिरिक्त सामान के लिए प्री-बुकिंग पर 1900 रुपये, 3800 रुपये, 5700 रुपये और 11400 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं जो घरेलू यात्री प्री-बुकिंग नहीं करेंगे उनको 400 रुपये प्रति किलो खर्च करने होंगे। पिछले साल अगस्त में इंडिगो ने 5, 10, 15 और 30 किलो का अतिरिक्त सामान ले जाने की प्री-बुकिंग करने पर 1425 रुपये, 2850 रुपये, 4275 रुपये व 8550 रुपये तय किए थे।

वहीं प्री-बुकिंग नहीं करने वालों को 300 रुपये प्रति किलो अतिरिक्त चार्ज तय किया था। स्पाइसजेट ने भी 5, 10, 15 और 30 किलो अतिरिक्त सामान ले जाने पर 1600 रुपये, 3200 रुपये, 4800 रुपये, 6400 रुपये और 9600 रुपये देने पड़ेंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page