अगर आप जीमेल इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपक लिए बेहद अहम है। आप जीमेल अकाउट लॉग इन नहीं कर पाएंगे। जी हां अगर आप अब तक गूगल क्रोम 53 वर्जन या फिर उससे भी पुराने वक्जन इस्तेमाल कर रहे हैं तो 8 फरवरी के बाद जीमेल लॉगइन नहीं कर पाएंगे।
इतना ही नहीं अगर आप अब तक माइक्रोसॉफ्ट XP या Vista का इस्तेमाल करते हैं, तो भी आप अब जीमेल लॉग इन नहीं कर पाएंगे। गूगल ने अभी इसी सुरक्षा कारणों की वजह से .इएक्सइ, .एमएससी और .बीएटी फाइल अटैचमेंट को बंद कर रखा है।
नहीं लॉग इन कर पाएंगे जीमेल
अगर आप गूगल क्रॉम ब्राउजर का 53 या इससे ओल्डर वर्जन या फिर विंडोज एक्सपी या विंडोज विस्ता इस्तेमाल करते हैं तो आप 8 फरवरी के बाद जीमेल लॉग इन नहीं कर पाएंगे।
XP और विस्ता में होगी परेशानी
अगर आप माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक्सपी और विस्ता का इस्तेमाल करते हैं तो गूगल के सिक्योरिटी फीचर के मुताबिक उसमें जीमेल लॉग इन करने में आपको परेशानी हो सकती है। गूगल ने अपने ब्लॉग में कहा है कि माइक्रोसॉफ्ट एक्सपी और विस्ता वर्जन सुरक्षा के लिहाज से खतरें में हैं। गूगल ने यूजर्स की सुरक्षा के लिहाज से ये कदम उठाया है, ताकि यूजर्स के अकाउंट को वायरल से बचाया जा सके।