हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, अनूपगढ़। बीकानेर संभाग के अनूपगढ़ जिले के समेजा कोठी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुये तीन अवैध देशी पिस्तौल और दो अर्ध निर्मित पिस्तौल और कुछ उपकरण बरामद किये हैं।
सूत्रों ने सोमवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर रविवार को देर शाम 18-एसएडी में बलराज सिंह नायक की ढाणी पर छापा मारा गया। जहां सतपाल नायक (28), सुखदेव सिंह उर्फ कालू सिकलीगर (55) और अजय नायक (19) को पकड़कर वहां एक अवैध देशी कट्टा और दो अर्द्ध निर्मित देशी पिस्तौलों और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये। इस फैक्ट्री से दो देशी पिस्तौल लेकर कार में जा रहे सुभाष नायक और संदीप नायक को भी पकड़ा गया।