Share

हैलो बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में जिला जन अभाव अभियोग निराकरण सतर्कता समिति की बैठक हुई। उन्होंने संबंधित विकास अधिकारियों से कहा कि जिन ग्राम पंचायतों का रिकार्ड हैण्डओवर नहीं किया है, संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाए।

राजीव गांधी सेवा केन्द्र में गुरूवार को हुई बैठक में गौतम ने दर्ज प्रकरर्णों की सुनवाई करते हुए समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने नगर विकास न्यास सचिव और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को समिति में दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। शहर में अवैध निर्माण तथा अपंजीकृत विवाह स्थलों को चिन्हित करते हुए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने सीईओ जिला परिषद को हंसेरा ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में हुई गड़बड़ी की शिकायत की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने शहर में संचालित अवैध दूध डेयरियों को शहर से बाहर स्थानान्तरण करने के मामले में आयुक्त नगर निगम, पुलिस अधीक्षक और पशुपालन विभाग को इस संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने असहाय पशुओं को पकड़ने में हुई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए कि जो गौशाला इन पशुओं को लेने से मना करती है, पशुपालन विभाग उस गौशाला को अनुदान जारी नहीं करे। उन्होंने जिले में स्थित प्राईवेट और सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में सुरक्षा मानकों की पालना करवाने के लिए शिक्षा विभाग, पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इस मामले में संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि बसों व ऑटो रिक्सों में निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चे नहीं बैठने चाहिए।

डांडूसर के शेराराम, जीवण व परमाराम और ग्रामवासियों के द्वारा जमाबंदी के अनुसार खसरा गिरदावरी तहरीर करवाने के मामले में उन्हांेंने उप खण्ड अधिकारी, बीकानेर, तहसीलदार (राजस्व) को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। नगर विकास न्यास द्वारा फर्जी पट्टे जारी करने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि यूआईटी में जितनी भी पत्रावलियां गुम हुई है, उसकी पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाए। विराटनगर, ज्ञानदीप, डिफेन्स कॉलोनी, भवानी नगर, मरूधर विस्तार कॉलोनी एवं हेत नगर में मूलभूत सुविधाएं सुलभ कराने के प्रकरण में उन्हांेने नगर विकास न्यास सचिव को निर्देश दिए कि जोनवार बैठक कर,उक्त कॉलोनियों में आरक्षित प्लॉट का सर्वे करते हुए निलामी की कार्यवाही की जाए। प्राप्त राजस्व से इन कॉलोनियों में विकास कार्य करवाएं जाए। प्राईवेट कॉनोेलाईजर ने इन कॉलोनियों में विकास कार्य क्यों नहीं करवाए, इसकी जानकारी ली जाए। उन्होंने इस संबंध में परिवाद दायर करने वालों से कहा कि प्राईवेट कॉनोलाईजर ने आधाभूत सुविधाएं सुलभ ना करवाकर, प्लॉट क्रय करने वालों के साथ धोखा किया है।
उपसरपंच खाजूवाला पवन नैण ने खाजूवाला ग्राम पंचायत में पट्टा वितरण प्रणाली में अनियमियतता की जांच करवाने की मांग पर जिला कलक्टर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी से कहा कि शुक्रवार को वे खाजूवाला जाकर, इसकी पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करंेगे।
इस अवसर पर हुई जनसुनवाई में पेमासर के राजेन्द्र ने अपने पिता की मृत्यु के प्रकरण में फौजदारी मुकदमा दायर करने की मांग पर जिला कलक्टर ने पुलिस अधीक्षक को इस सम्बंध जांच के निर्देश दिए। श्रीडूंगरगढ तहसील के बीरमसर गांव की निवासी सजना देवी ने विधवा पेंशन पुनः प्रारम्भ करने, लाचूराम ने वृद्धावस्था पेंशन चालू करने, कंवरसेन लिफ्ट खंड के अधिशाषी अभियंता ने अवैध नक्के को बंद करवाने के सम्बंध में, पुलिस अधीक्षक के बंगले के सामने स्थित पार्क में बैंच लगवाने, शोभासर ग्राम पंचायत के ग्राम रावतसर कुम्हारान बड़ी ढाणी में गांव के कुएं पायतान की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए ग्राम वासियों ने ज्ञापन दिया। देशनोक निवासी सुरेन्द्र कुमार चौहान ने नगरपालिका देशनोक की आवासीय कॉलोनी के रिकॉर्ड गायब होने की शिकायत की। उदरामसर ग्राम पंचायत के दमामी समाज के परिवारों की भूमि के नियमितीकरण की मांग गई। जनसुनवाई के दौरान, केन्द्रीय कारागार के सेवानिवृत प्रहरी इख्तियार अली ने सेवानिवृति परिलाभ दिलाने सहित पानी, बिजली, सड़क एवं अतिक्रमण मुक्त कराने सम्बंध में कई लोगों ने परिवेदनाएं प्रस्तुत की। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से सुना और सम्बंधित विभाग के अधिकारी को प्रकरण के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसडीएम, तहसीलदार व विकास अधिकारियों को उनसे जुड़े प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी,एडीएम सिटी शैलेन्द्र देवड़ा, उपायुक्त नगर निगम अभिषेक सुराणा, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, नगर विकास न्यास सचिव सुनीता चौधरी, अधीक्षण अभियन्ता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग दीपक बंसल, लोकसेवाएं सहायक निदेशक सबीना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page