BSNL

Share

बीकानेर hellobikaner.in  BSNL सिम बंद होने का हवाला देकर कई उपभोक्ताओं को  साइबर ठगों द्वारा सिम की केवाईसी पूरी करने के लिए आधार इत्यादि डाक्यूमेंट्स लेने से सम्बंधित मैसेज व कॉल आ रहे हैं।

 

भारत संचार निगम लिमिटेड बीकानेर ज़ोन के महाप्रबंधक  एन. राम ने बताया कि उपभोक्ता को ऐसे किसी भी मैसेज या कॉल से सावधान रहने की आवश्यकता है। ऐसे काल या मैसेज को रिप्लाई ना करें , BSNL कभी भी मैसेज के माध्यम से कोई डाक्यूमेंट्स नहीं मांगता है तथा ना ही किसी पर्सनल नंबर से सिम बंद होने से संबंधित मैसेज भेजता है।

 

इन ठगों से संपर्क करने पर ये कोई थर्ड पार्टी एप्प उपभोक्ता के मोबाइल में इंस्टॉल करवाते हैं और उसके खाते से पैसे निकाल लेते हैं।

उन्होंने बताया कि बीएसएनएल द्वारा डॉक्युमेंट्स में कोई कमी होने पर हमेशा ऑफिस के लैंडलाइन नंबर से ही उपभोक्ता से संपर्क किया जाता है । उन्होंने कहा कि  उपभोक्ता  ऐसे किसी भी मैसेज या कॉल पर भरोसा करके कभी भी अपने मोबाइल में कोई लिंक ओपन या थर्ड पार्टी एप्प इन्स्टॉल ना करें व ना ही अपने डॉक्युमेंट्स यानि आधार कार्ड वगैरह का नंबर अथवा मोबाइल पर आए ओटीपी को किसी के साथ शेयर करें ।

उपभोक्ता सेवा केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत मिलने पर उस नंबर को ब्लॉक करवाने की कार्यवाही की जाती है, पर साइबर ठगों द्वारा रोज नए नंबर उपयोग में लेने की वजह से उपभोक्ता को खुद सचेत रहने की जरूरत है ताकि इस तरह के फ्रॉड से बचा जा सके ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page