बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा बीकानेर में रेलवे फाटक की समस्या के समाधान के लिए बीकानेर बाईपास रेलवे लाइन निर्माण के संबंध में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला को अवगत कराया गया है।
जिसमें परियोजना की लागत का शत-प्रतिशत राशि राजस्थान सरकार ने वहन करने की सैद्धांतिक सहमति दी थी। यह परियोजना 4 चरणों में पूरी करने का प्रस्ताव था तथा कार्य के प्रारंभिक आकलन में 60 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत के विरुद्ध राज्य सरकार ने 1 करोड़ रुपए रेल राजस्व में जमा कराए थे। बाद में इस परियोजना के अंतर्गत आने वाली सरकारी और गैर सरकारी भूमि का आवर्जन करने के संबंध में भी दोनों एजेंसियों के मध्य विचार विचार विमर्श हुआ तथा इस संबंध में कुछ प्रगति भी हुई।
परंतु रेल विभाग से वर्तमान बीकानेर से लालगढ़ रेलवे लाइन को हटाने के बिंदु पर विचार स्पष्ट करने को लेकर रेलवे ने अपनी असहमति जताई साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि इस लाइन पर कोचिंग संचालन में कोई कमी नहीं की जाएगी। रेलवे के स्पष्टीकरण के बाद राज्य सरकार ने वर्ष 2006 में जमा राशि लौटाने की मांग रखी जिसे सर्वे की लागत को हटाकर रेलवे द्वारा राज्य सरकार को राशि लौटा दी गई।