hellobikaner.com

Share

हन्नुमानगढ़ hellobikaner.com जिले में अवैध खनन और निर्गमन के विरुद्ध खनन विभाग का प्रशासन और पुलिस विभाग के सहयोग से लगातार कार्रवाई की जा रही है।

 

खनन एवं भू गर्भ विभाग के सहायक खनिज अभियंता सुरेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि अधीक्षण खनिज अभियंता, बीकानेर के निर्देशानुसार शुक्रवार को पल्लू के ग्राम मायला में खातेदारी भूमि में साहबराम पुत्र बीरबल राम निवासी मायला द्वारा खनिज जिप्सम का अवैध खनन पाये जाने पर खातेदार के विरुद्ध पुलिस थाना, पल्लू में एफआईआर दर्ज कराई गई।

 

अग्रवाल ने बताया कि साथ ही ग्राम मायला रोही में खनिज जिप्सम के अवैध खनन के एक अन्य प्रकरण में खातेदार रणजीत पुत्र सरवण निवासी चान्देड़ी से बड़ी जुर्माना स्वरुप राशि 1,78,976 /- वसूल की गई है।

 

विभाग द्वारा आगे भी अवैध खनन और निर्गमन के विरुद्ध प्रशासन व पुलिस विभाग के सहयोग से लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान सुरेश चन्द्र अग्रवाल, सहायक खनि अभियंता, हनुमानगढ़ के अलावा मंगना राम मिर्धा खनिज कार्यदेशक तथा कार्यालय अधीक्षण खनि अभियंता, बीकानेर के खनिज कार्यदशक अनिरुद्ध सिंह भाटी इत्यादि शामिल रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page