बीकानेर hellobikaner.in चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में शुक्रवार को सकलश्री जैन संघ के सहयोग से भुजिया बाजार के चिंतामणि जैन मंदिर से भगवान महावीर स्वामी की सवारी निकली। सवारी में रथ पर स्थापित भगवान महावीर स्वामी की जगह-जगह धूप-दीप से पूजा की गई तथा नारियल आदि चढ़ाकर नवंकार महामंत्र के साथ वंदना की गई।
भगवान की सवारी में सबसे आगे इंद्र ध्वज, उसके पीछे नगाड़ा वादक, दो बैंड पार्टियां, सजे-संवरे घोड़े, आधा दर्जन से अधिक संजे हुए ऊंट गाड़ों पर सवार बाल श्रावक जैन धर्म का जयकारा कर रहे थे। वहीं वरिष्ठ श्रावक ’’चंदन की दो चैकियां, पुष्पन के दो हार,कूंकूं भरियांे बाटकों पूजो नैन कुमार’’, ’’जिन शासन देव की जय’’ का उद््घोष कर रहे थे। सवारी में, पंचरंगी जैन ध्वज, चांदी का सिहासन (खासोजी), चांदी का कल्पवृृक्ष, दादा गुरुदेव के तेल चित्र, भगवान महावीर स्वामी के जीवन आदर्शों से संबंधित तेल चित्र शोभा बढ़ा रहे थे । सवारी के मार्ग पर जगह-जगह व्यक्तिगत व संगठन स्तर के स्वागत बैनर लगाएं गए थे। श्रावकों का कचैरी, चाय, राबड़िया व अल्पहार आदि से अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया।
श्री आदिश्वर मंडल, वीर मंडल, महावीर मंडल, जैन मंडल व कोचर मंडल की संगीत टोलियों ने नाहटा चैक, खजांची मोहल्ला, आसानियों का चैक सहित विभिन्न स्थानों पर फिल्मी, राजस्थानी गीतों व पारम्परिक तर्जों पर आधारित गीतों की प्रस्तुतियां दी। इस बार बालक-बालिकाओं की टोलियों ने भी उत्साह से भजन गाए।
चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारिवाल ने बताया सवारी विभिन्न जैन बहुल्य मोहल्लों से होते हुए गोगागेट के पास स्थित गौड़ी पाश्र्वनाथ जैन मंदिर परिसर पहुुंची। सवारी का ठहराव एक दिन गौड़ी पाश्र्वनाथ में रहेगा जहां शनिवार को बड़ी पूजा होगी।
रविवार 21 नवम्बर को गौड़ी पाश्र्वनाथ मंदिर से सुबह साढ़ नौ बजे पुनः रवाना होकर गंगाशहर मार्ग, लाभू जी कटला, कोटगेट, नया कुआं, मरोठी सेठिया, मुकीम बोथरा मोहल्ला, रांगड़ी चैक, सुगनजी महाराज के उपासरा, डागा, सेठिया पारख चैक, कोचरों का चैक, बेगानी चैक, ढढ््ढों का चैक, दस्साणी चैक, बोथरा मोहल्ला होते हुए चिंतामणि जैन मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी। श्री चिंमामणी जैन मंदिर प्रन्यास के मंत्री चन्द्र सिंह पारख ने बताया कि शुक्रवार को भजन मंडलियों का अनेक स्थानों पर सम्मान किया गया। कई भजन मंडलियों के श्रावक एक सी पोशाक पहने हुए थे।