हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा ट्रेनों में बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट के साथ यात्रा करने तथा तय सीमा से अधिक सामान के साथ यात्रा की रोकथाम के लिए लगातार टिकट चेकिंग की जा रही है।
इसके अंतर्गत समय समय पर अधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित कर विशेष अभियान भी चलाया जाता है। इस वर्ष माह मई 2024 में की गई टिकट चेकिंग में अनाधिकृत टिकट और अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करने के 24,658 मामले दर्ज किए जिससे रेलवे को 01 करोड़ 15 लाख 17 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ जो पिछले वर्ष मई 2023 में लगभग 21 हजार प्रकरणों से प्राप्त आय 95 लाख 53 हजार रूपए से 20.56 प्रतिशत अधिक है। इस वर्ष माह अप्रैल 2024 में भी टिकट चेकिंग से 01 करोड़ 11 लाख 34 हजार का राजस्व प्राप्त किया गया था।
इस तरह इस वित्तीय वर्ष के दो माह में टिकट चेकिंग से बीकानेर मंडल को 2 करोड़ 26 लाख 51 हजार रूपए की आय हुई जो पिछले वर्ष 2023-24 की इसी अवधि के दौरान टिकट चेकिंग से हुई आय 1 करोड़ 81 लाख 35 हजार से 24.90 प्रतिशत अधिक है।
टिकट चेकिंग में की जा रही सख्ती आगे भी जारी रहेगी अतः रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर निर्धारित कोच में बैठकर ही अपनी यात्रा करें।