जयपुर। राजस्थान के कई राज्यों में अचानक से तेज अंधड़ के साथ हुई बूंदाबांदी हुई है सुचना मिली है की पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के कुछ हिस्सों में चली तेज अंधड़ के साथ बूंदाबांदी से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। लूणकरणसर के दाणी भोपालाराम में शाम 4:30 बजे आंधी ओर बारिश से गौशाला में टेन शेड गिरने कई गोवंश घायल होने की खबर आ रही है।
न्यूज़ भी पढ़े :
नारायण झंवर (नोखा नगरपालिका चेयरमैन) पर हमले मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
26 साल पुराने मामले में आरोपी को हुई आजीवन कारावास की सजा
मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे के दौरान चित्तौडगढ़ में 22 मिलीमीटर, श्रीगंगानगर में 13.5, अजमेर में 7.8, कोटा में 6.8, पिलानी में 4.6, भीलवाडा में 4.2, वनस्थली-सवाईमाधोपुर में 2-2,डबोक में 1.4, चूरू में 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं जयपुर, सीकर, जोधपुर, बीकानेर और माउंट आबू में बूंदाबांदी दर्ज की गई। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के पश्चिमी हिस्सों में अंधड की स्थिति बनी है।
विभाग ने मंगलवार की रात तक पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में तेज ठंडी हवाओं के साथ धूलभरी आंधी, ओलावृष्टि और पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में 50-60 किलोमीटर की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने का अनुमान जताया है।