जयपुर। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख का आज ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख 7 दिसंबर तय कर दी है। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने कुछ और तारीख तय की है जैसे …
- 12 नवम्बर को नामांकन भरना प्रारंभ होगा और 19 नवम्बर नामांकन भरने की अंतिम तारीख रहेगी
- 20 नवम्बर को नामांकन को नामांकन की जांच होगी
- 22 नवम्बर को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि रहेगी
- 7 दिसम्बर को मतदान होगा
- 11 दिसम्बर को मतगणना और परिणाम घोषित होगा
प्रदेश में 200 विधानसभा सीटों के 7 दिसंबर को मतदान एक ही चरण में होगा। 11 दिसंबर को मतगणा होगी। चुनाव आयोग की और से चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है।
बता दें कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा, जबकि मध्य प्रदेश में 231 सीटों पर, छत्तीसगढ़ में 91 सीटों पर, मिजोरम में 40 सीटों पर और तेलंगाना में कुल 119 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं।
आचार संहिता के दौरान सरकार की उपलब्धियों वाले होर्डिंग्स तुरंत हटाए जाएंगे। इस दौरान सरकारी योजनाओं के होर्डिंग्स नहीं लगेंगे। ऐसे पोस्टर्स, होर्डिंग्स, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, अन्य मीडिया से नहीं होगा विज्ञापन, सत्तारूढ़ दल का नहीं होगा। मंत्रियों व सीएम के फोटो सरकारी वेबसाइट्स व विज्ञापनों से हटेंगे।