Rajsthan News

Share

जयपुर hellobikaner.in राजस्थान के अजमेर में आम आदमी पार्टी (आप) ने केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ काली पट्टी बांधकर आज विरोध प्रदर्शन किया।

 


आप की अजमेर संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक के नेतृत्व में आप कार्यकर्ता जयपुर रोड स्थित पुरानी आरपीएससी पर एकत्रित हुए और काली पट्टी बांध कर रैली के रूप में केन्द्र सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने केन्द्र सरकार का पुतला फूंक कर अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की।

 


पाठक ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है । चार साल की नौकरी के बाद उसे बेरोजगार की श्रेणी में खड़ा करने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा विरोध युवाओं का उपयोग करने के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की यह योजना युवाओं के खिलाफ है , हमारा युवा फौजी बनेगा , किसी का चौकीदार नहीं। उन्होंने कहा कि हमारी आम पार्टी बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी की बात करती है । उन्हें केन्द्र की योजना से गुमराह होने की जरूरत नहीं । उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि उसे इस योजना को वापस लेना चाहिए।

 

 

राजस्थान में आप पार्टी के नेता विनय मिश्रा ने एक वीडियो उपलोड कर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है की आप पार्टी के कार्यकर्ताओं को अशोक गहलोत की पुलिस ने रोका इस पर मिश्रा ने कहा की मै अशोक गहलोत से पूछता हूँ की भाजपा और कांग्रेस पार्टी का गठजोड़ है ये रिश्ता क्या कहलाता है? 

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page