खाजूवाला, (दलीप) hellobikaner.in महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। रविवार को प्रातः 11 से 11.02 बजे तक दो मिनट का मौन रखते हुए देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान कमांडेंट हेमंत यादव कहा कि महात्मा गांधी अहिंसा और सत्याग्रह के पक्षधर थे। उन्होंने देश को आजादी दिलाने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। आज का दिन उनके मूल्यों को अपने जीवन में उतारने का दिन है। उन्होंने कहा कि हमे सभी विचारधाराओं और संस्कृतियों के सम्मान के साथ अहिंसा के रास्ते पर चलने का संकल्प लें।
शहीद दिवस के अवसर पर किया शहीदों को बीएसएफ हेडक्वार्टर पर जवानों व अधिकारियों ने किया शहीदों को याद। इस दौरान बीएसएफ 114 वीं वाहिनी कंमाडेंट हेमंत कुमार यादव, द्वितीय कमान अधिकारी ए एस पीटर, द्वितीय कमान अधिकारी अरुण ध्यानी, डिप्टी कमाडेन्ट भानू प्रताप भाकर, डिप्टी कमान्डेंट प्रशान्त चौहान, असिस्टेंट कमान्डेंट एस.सामटे सहित जवान अधिकारी मौजूद रहे।