चूरू,जितेश सोनी । राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान फेस्टिवल के दौरान परम्परागत खेलो का आयोजन जिला स्टेडियम,चूरू में आयोजित हुआ। बालिका वर्ग के परम्परागत खेल रूमाल झपट्टा के संघर्ष पूर्ण मुकाबले में बिजरासर ने चूरू स्टेडियम टिम को हराकर खिताब हासिल किया। जिला आॅलम्पिक संघ के सचिव ठाकुरमल शर्मा ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया। साईं टेबल-टेनिस प्रशिक्षक रमेंश कुमार पूनिया ने बताया की कुश्ती वर्ग के 60 किलो भार मुकाबले में रामप्रसाद साडसर-सरदारशहर ने प्रथम स्थान एवं शिशराम,सरदारशहर ने द्वितीय, 70 किलो भार में रोहितास कस्वां,कुन्सीसर ने प्रथम स्थान एवं तेजपाल,दान्दुसर ने द्वितीय, बालिका वर्ग के रूमाल झपट्टा के संघर्ष पूर्ण मुकाबले में बिजरासर ने चूरू स्टेडियम टिम को हराकर खिताब हासिल किया। बालक वर्ग सितोलिया में सिद्धमुख ने प्रथम स्थान एवं चूरू ने द्वितीय, बालिका वर्ग सितोलिया में बिजरासर ने प्रथम स्थान एवं चूरू स्टेडियम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कियां। प्रशिक्षक सरस्वती मुण्डे के अनुसार बालिका वर्ग कबड्डी के फाईनल मुकाबले में बिजरासर ने सिद्धमुख को 46-25 से हराकर खिताब हासिल किया एवं बालक वर्ग फाईनल संघर्ष पूर्ण मुकाबले में चूरू स्टेडियम ने बिजांवास,राजगढ को 52-50 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। यहा से चयनित टिमें 20 मार्च को जिला स्टेडियम से बीकानेर के लिए रवाना होगी तथा बीकानेर से चयनित खिलाडियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 22 मार्च को ही बीकानेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करना होगा। मशाल दौड़ 20 मार्च सायं 6.30 बजे होगी इसमे इन सभी खिलाडियों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया है। प्रतियोगिता में प्रशिक्षक सरस्वती मुण्डे, मनीष राठौड़, रतन सिंह बिरड़ा,विजय कुमार,इन्दु गोदारा, अंजना लम्बाणी,राजेन्द्र पोटलिया,बजरंग इन्दोरिया,पवन गागडवास एवं कृष्ण पूनिया ने आयोजकिय भुमिका निभाई। अन्त में नेटबाॅल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जगराज गोड़ धन्यवाद ज्ञापित किया।