– गूंजेंगी श्री बजरंगबली के नाम की चौपाइयां
हैलो बीकानेर, श्रीगंगानगर। सेतिया कॉलोनी गली नं. 3 स्थित ‘हाथी वालेÓ श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में संस्थापक पं. मंशाराम मिश्र के सानिध्य में पूर्णिमा के उपलक्ष में श्री हनुमान चालीसा के 11 पाठों का आयोजन 3 दिसम्बर रविवार को किया जायेगा। प्रवक्ता मोहन सोनी ने बताया कि श्री हनुमान चालीसा के पाठ महावीर तिवाड़ी, जवाहरलाल चावला, हकीकत नागपाल के नेतृत्व में किया जायेगा। श्री हनुमान चालीसा के पाठों में जय हनुमान ज्ञान गुण सागर के बोल की गूंजों से मंदिर हाल गूंजता रहेगा। पूर्णिमा पर 3 दिसम्बर रविवार शाम 5 से 6.15 बजे तक श्री हनुमान चालीसा के 11 पाठ होंगे। यजमानों के हाथों से विशेष पूजा अर्चना करवाई जायेगी। भजन गायकों की ओर से श्री बालाजी महाराज सहित विभिन्न देवी-देवताओं के भजनों की अमृतवर्षा होगी। श्री बजरंगबली का सुन्दर श्रृंगार होगा। श्री हनुमान चालीसा के पाठों में श्री बजरंगबली के नाम की चौपाइयां गूंजेगी।
श्री गणेश महिला संकीर्तन मण्डल की सदस्य सुधा सोबती, सरोज, रजनी शर्मा, सीमा, मैना शेखावत, सरिता मिश्र, ज्योति गुरनानी, मिनाक्षी शर्मा, कमलेश अरोड़ा, आदि के नेतृत्व में भजन-कीर्तन किया जायेगा। भजन मण्डली की ओर से एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत किये जायेंगे। पूर्णिमा पर श्री हनुमान चालीसा का पाठ पढना व सुनना फलदायी माना गया है। श्री बजरंगबली महाराज की विशेष पूजा अर्चना होगी। आरती के बाद प्रसाद भक्तों में वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लाजपतराय खुराना, राकेश चलाना, रमेश सिडाना, रिंकू यश मिड्ढा, विकास नागरू, हंसराज चिड्डू गाबा, विजय मनचंदा, मनीष शर्मा, मनोज शर्मा सोनू, विवेक पाहवा, कृष्ण कुमार बिलन्दी, महेन्द जैन, राधेश्याम जग्गा, गौरव नागपाल, प्रवीण खत्री, डॉ. विपिन कौशिक, कुन्दनलाल बतरा, कमल तिन्ना, रमेश नागपाल, मक्खनलाल गुप्ता, जवाहरलाल चावला, संजय नारंग, विजय हाण्डा, रामकिशोर यादव, संजय शर्मा, देवेन्द्र खुराना, हरिकृष्ण सेठी साउण्ड, राकेश झूंथरा, संजय अरोड़ा एडवोकेट, मोदित जैन, रमेश सिडाना, अनिल जैन, डॉ. मनीष जग्गा, ओमप्रकाश बजाज, मनोहरलाल अरोड़ा, पदाधिकारी, सदस्य, सेवादार आदि श्रद्धालुओं का सहयोग रहा।