जयपुर। लोकसभा आम चुनाव-2019 के प्रथम चरण के नाम वापसी की अवधि पूर्ण होने के बाद 13 लोकसभा सीटों के लिए 115 उम्मीवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाएंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि 13 लोकसभा सीटों के लिए 172 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद उनमें से 19 नामांकन पत्र अस्वीकार किए गए। नाम वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को 38 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस लिए, जिसके बाद कुल 115 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।
राज्य में 29 अप्रेल को होने वाले मतदान के लिए लोकसभा क्षेत्र टोेंक-सवाईमाधोपुर में 8, अजमेर में 7, पाली में 8, जोधपुर में 10, बाड़मेर में 7, जालोर में 15, उदयपुर में 9, बांसवाड़ा में 5, चितौड़गढ़ में 10, राजसमंद में 10, भीलवाड़ा में 4, कोटा में 15 और झालावाड़-बारां में 7 उम्मीदवार शेष रहे हैं। इन सभी सीटों पर प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा।
गौरतलब है कि राज्य में पहले चरण में 13 लोकसभा सीटों के 28 हजार 182 मतदान केंद्रों पर 2 करोड़ 57 लाख 49 हजार 14 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।