जयपुर। विद्युत भवन जयपुर मे जन- स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग व ऊर्जा मंत्री बी .डी .कल्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई । जिसमें लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि एक साल से नये ट्यूबवेल के टेंडर जारी नहीं हो रहे हैं तथा आगे नहर बंधी का प्लान देखते हुए विधानसभा लूणकरणसर में ट्यूबवेल स्वीकृत कराने की मांग की । जिससे लूणकरणसर विधानसभा में पेयजल की समस्या का समाधान हो सके।
लूणकरणसर विधानसभा में बीकानेर तहसील के गांव बम्बलू, सिंथल , आसेरा , रूपेरा , रिडमलसर पुरोहितान, रामसर , शेरेरा ,(राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में) खारडा ( एस. सी .मोहल्ले में ) रायसर , नापासर स्टेडियम में
लूणकरणसर तहसील में ग्राम ढाणी छिल्ला ,दुलचासर ,करनाना ताल, उतमदेसर , मनाफरसर , खाफरसर , ढाणी पांडुसर , खोडाला , टालीवाला (जैतपुर ग्राम पंचायत मे ) इन गांवो में ट्यूबवेल की मांग की ।