बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। पुष्टिकर खेलकुद आयोजन समिति द्वारा स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित हो रही द्वितीय राज्य स्तरीय पुष्करणा चैलेंज कप-2019 क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वाटर फाईनल मुकाबला बीजीसी लिटिल चैम्प बनाम वीरदल तथा मेवाड़ क्रिकेट क्लब चितौडग़ढ़ बनाम दोस्ती क्लब के बीच खेला गया। राकेश देराश्री, बली देराश्री, पुखराज भादाणी, विराट सागर, जयनारायण देराश्री व दुर्गादास छंगाणी ने बताया की अतिथि के रूप में कमल कल्ला, नरेश जोशी, डॉ. राहुल हर्ष, अशोक पुरोहित, वीरेन्द्र किराडु, साजिद सुलेमानी, मनोज पेन्टर आदि उपस्थित रहकर खिलाड़ीयों का हौसला बढ़ाया।
बीजीसी लिटिल चैम्प बनाम वीरदल
तीसरा क्वाटर फाइनल मुकाबला बीजीसी लिटिल चैम्प बनाम वीरदल के मध्य खेला गया जिसमें बीजीसी लिटिल चैम्प ने पहले बल्लेबाजी करते हुवें निर्धारित 16 ओंवरों में 8 विकेट गवाकर मात्र 197 रन बनाए। बीजीसी लिटिल चैम्प की ओर से अमित आचार्य ने 59, इन्द्रजीत ने 47 रनों का योगदान दिया। वीरदल की ओर से राजेश रंगा ने 33 विकेट लिए।198 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी वीरदल निर्धारित १६ ओवरों में ६ विकेट गवाकर 141 रन ही बना पाई और बीजीसी लिटिल चैम्प ने यह मुकाबला 56 रनों से जीत लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अमित आचार्य को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
मेवाड़ क्रिकेट क्लब चितौडग़ढ़ बनाम दोस्ती क्लब
चौथा क्वाटर फाइनल मुकाबला मेवाड़ क्रिकेट क्लब चितौडग़ढ़ बनाम दोस्ती क्लब के मध्य खेला गया जिसमें दोस्ती क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हवें निर्धारित 16 ओवरों में 6 विकेट गवाकर 148 रन बनाए। दोस्ती क्लब की ओर से दाऊलाल ने 38, रविकांत ने 38, श्याम ने 26 व राजा ने 17 रनों का योगदान दिया। मेवाड़ क्रिकेट क्लब चितौडग़ढ़ की ओर से बद्रीलाल ने 3 विकेट लिए। 148 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी मेवाड़ क्रिकेट क्लब चितौडग़ढ़ 13.3 ओवरों में 10 विकेट गवाकर मात्र 59 रन ही बना पाई और दोस्ती क्लब ने यह मैच 89 रनों से जीत लिया और सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। दोस्ती क्लब के दाऊलाल ने 3 विकेट, रविकांत ने 2, राहुल ने 2 विकेट लिए। दाऊलाल को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
मोदी सरकार का बड़ा फैसला- सामान्य वर्ग के गरीबों को मिलेगा 10% आरक्षण
आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता पहला सेमीफाइनल मुकाबला सुबह 8 बजे दोस्ती क्लब बनाम पुष्करणा एकेडमी तथा दुसरा सेमीफाइनल मुकाबला बीजीसी लिटिल चैम्प बनाम लटियाल टाईगर फोर्स फलौदी के मघ्य 8 जनवरी को 20-20 ओवरों के खेला जायेगा। फाइनल मुकाबला नाईट 20 ओवरों को 10 जनवरी को पुष्करणा स्टेडियम में खेला जायेगा।