बीकानेर hellobikaner.in मौसम विभाग ने राजस्थान में अक्टूबर महीने की 23 व 24 तारीख को फिर बारिश संभावना जताई है। विभाग के अनुसार राजस्थान के 5 जिलों में बारिश हो सकती है । जिसमें बीकानेर, हनुमानगढ़, जोधपुर, गंगानगर और चूरू में अच्छी बारिश की संभावना बन रही है।
इसके आलावा बाड़मेर के भी कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना बन रही है। राजस्थान में बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बिभाग के अनुसार दिनांक 23-24 अक्टूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।
मौसम के बदलते मिजाज के कारण मौसमी बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। वहीं डेंगू व मलेरिया के मरीजों की तादाद में भी काफी इजाफा हुआ है। इस बदले मौसम ने सर्दी-जुकाम के मरीज भी बढ़ा दिए हैं। खासकर छोटे बच्चों में इस तरह के लक्षण काफी देखने को मिल रहे हैं। अस्पतालों में ओपीडी में इन दिनों मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। निजी अस्पतालों की हालत तो यह है कि एक बैड पर तीन-तीन मरीज लेटा रखे हैं।
अपडेट: 19 अक्टुबर, 2021
दिनांक 23-24 अक्टूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के #बीकानेेर, #गंगानगर, #हनुमानगढ़ व #चूरू जिलों के कुछ स्थानों पर 23 व 24 अक्टूबर को मेघगर्जन के साथ #बारिश होने की प्रबल संभावना है।* pic.twitter.com/BoU3Tqxc3M— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) October 19, 2021