Share

हैलो बीकानेर। आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ की ओर से आगामी 1, 2 और 3 फरवरी को तीसरे सेठ जगन्नाथ बजाज मेमोरियल आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी नेशनल मूट कोर्ट कम्‍पीटिशन का आयोजन किया जा रहा है। इस मूट कोर्ट कम्‍पीटिशन में पूरे भारत से कई विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के भाग लेने की संभावना है।

इस प्रतिस्पर्धा में विजेता टीम को रुपए 21000, उपविजेता टीम को रुपए 11000, सर्वश्रेष्ठ मेमोरियल प्रस्तुत करने वाली टीम को रुपए 5100, बेस्ट रिसर्च का कार्य करने वाले प्रतिभागी को रुपए 2100  तथा सर्वश्रेष्ठ वक्ता चुने जाने वाले विद्यार्थी को रुपए 2100 का नगद इनाम दिया जाएगा। इसके साथ-साथ विजेताओं को ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। इस बार इस मूट कोर्ट कंपटीशन में मूट प्रॉब्लम का विषय खान तथा खनिज ; विकास तथा विनियमन अधिनियम 1957 पर आधारित है। देशभर के विद्यार्थी इस प्रतिस्पर्धा में अपने शोध तथा तर्क करने की क्षमता का प्रस्तुतीकरण करेंगे।

इस बार इस प्रतियोगिता में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एंड जुडिसियल अकैडमी गुवाहाटी, राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पंजाब, गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी नई दिल्ली, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार गया, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, बियानी कॉलेज जयपुर, सिंबायोसिस लॉ कॉलेज पुणे, इक्फ़ाई यूनिवर्सिटी देहरादून, सवीथा स्कूल ऑफ़ लॉ सवीथा यूनिवर्सिटी चेन्नई, सिंबायोसिस लॉ स्कूल हैदराबाद, जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर, एक्राइस्ट यूनिवर्सिटी बेंगलुरू, सस्त्र यूनिवर्सिटी थंजावुर, ठाकुर राम नारायण कॉलेज ऑफ लॉ दहिसर मुंबई, राजस्थान कॉलेज ऑफ लॉ एकानोरिया कॉलेज केंपस जयपुर, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी जयपुर की टीमों द्वारा भाग लिया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका कई अवकाश प्राप्त तथा वर्तमान न्यायाधीश और विधि के विख्यात विद्वानों द्वारा निभाई जाएगी। कम्‍पीटिशन का शुभारंभ 1 फरवरी को सवेरे 10 बजे किया जाएगा, वहीं पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 3 फरवरी को किया जाएगा।बाहर से आने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए समस्त व्यवस्थाएं विश्वविद्यालय द्वारा की गई है।

आपको बता दें कि पूर्व में भी इसी तरह के राष्ट्रीय मूट कोर्ट कंपटीशन का आयोजन किया गया था, जिसमें देश के ख्याति प्राप्त कई राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के साथ में अन्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया था। पिछले मूट कोर्ट कम्पटीशन में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब की टीम विजेता रही, वहीं राजकीय विधि महाविद्यालय एर्नाकुलम केरल की टीम को उपविजेता घोषित किया गया था।

आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ द्वारा इस तरह के कार्यक्रम निरंतर रूप से आयोजित किए जाते रहते हैं ताकि विद्यार्थियों में आवश्यक कौशल का विकास हो सके पूर्व में स्कूल ऑफ लॉ द्वारा मॉक यूनाइटेड नेशन सेशन, मॉक पार्लियामेंट, राष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस, उच्‍चतम न्यायालय व उच्‍च न्यायालयों का भ्रमण तथा स्थानीय जिला न्यायालय का भ्रमण आदि भी करवाया गया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page