जयपुर । राजस्थान के जालोर जिले में आज एक बालक बोरवेल में गिर गया, जिसे देसी जुगाड़ से शीघ्र ही बाहर निकाल लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के तवाव में बालक निंबाराम (12) खेत में खेल रहा था कि इस दौरान वह खेत में स्थित बोरवेल में गिर गया। हादसे के समय बच्चे के परिजन घर पर नहीं थे।
बाद में बच्चा घर पर नहीं मिलने पर उसे तलाशने पर घटना का पता चला। बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना पर प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब ढाई सौ फुट गहरे बोरवेल में वह लगभग नब्बे फुट पर फंसा हुआ था। बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए प्रशासन ने देसी जुगाड़ बनाने में विशेषज्ञ मेडा निवासी माधाराम सुथार को मौके पर बुलाया। मादाराम ने देसी जुगाड़ से बच्चे को थोड़ी देर में ही बोरवेल से बाहर निकाल लिया जिसे स्वस्थ बताया जा रहा है।