हैलो बीकानेर। बीकानेर में कई समय से विद्युत रखरखाव के लिए विद्युत कटौती की जा रही है। कटौती का समय अतंराल कम से कम तीन घंटों का रहता है। हांलाकि विद्युत कटौती की सुचना पहले से ही मीडिया के माध्यम से दी जाती है। लेकिन जिन स्कूलों में जनरेटर जैसी सुविधा नहीं है उन स्कूलों के बच्चों और अध्यापकों को जबरदस्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निजी स्कूलों में शायद जनरेटर की सुविधा हो भी जाए लेकिन सरकारी स्कूलों में जनरेटर की सुविधा का अभाव है। ऐसी स्थिति में सरकारी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए की स्कूलों में भी जनरेटर या सौर ऊर्जा जैसी सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।
गर्मी से हो रहा है बुरा हाल
बीकानेर में इस बार गर्मी ने हालात खराब कर रखी है। सुबह होते ही पारा ३५/४० पहुंच जाता है। सरकारी स्कूलों का पढऩे वाले बच्चें व अध्यापक इस गर्मी से परेशान है और लगभग विद्युत कटौती के तीन घंटे पढ़ाई नहीं हो पाती जबकि कुछ सरकारी स्कूलों के ऑफिस रूम में इंनवेटर की सुविधा है जिससे अध्यापक को कुछ राहत मिल जाती है लेकिन बच्चों के कमरों में ऐसी सुविधा न होने की वजह से बच्चों का बुरा हाल हो रहा है।
बीकानेर से ही है ऊर्जा मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री
मौजूदा राजस्थान सरकार में ऊर्जा मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री बीकानेर से ही है। डॉ बुलाकी दास कल्ला सरकार में ऊर्जा मंत्री है वहीं कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी के पास उच्च शिक्षा मंत्री का स्वतंत्र प्रभार है। विद्युत कटौती की समय स्कूल समय के बाद का रखा जाए तो शायद बच्चों को इस परेशानी से निजात मिल सकती है। वहीं सरकार अगर सरकारी स्कूलों में जनरेटर की सुविधा उपलब्ध करा दे तो विद्युत कटौती से हो रही इस परेशानी से छुटकारा मिल सके।