Share

रिलेशनशिप का मतलब काफी गहरा होता है जिसमे पार्टनर को आपसी प्यार और समझदारी का रिश्ता निभाना पड़ता है। हर रिलेशनशिप में उतार चढ़ाव आते है और इसे दोनों पार्टनर को संजना जरुरी होता है लेकिन कई बार एक पार्टनर की कुछ कमी या गलती से कारण रिलेशन टूट जाता है।

आपको आपकी पार्टनर की आदतों से जान सकते है की आप कही झूठे रिलेशन में तो नहीं है या फिर आपकी पार्टनर कही धोखा तो नहीं दे रही।

यदि आपके और आपकी पार्टनर की बातो में मिलने में भावनात्मक जुड़ाव ना हो या फिर वो आपको ज्यादा याद नहीं करती हो ये आपके रिलेशन के लिए बुरी खबर है।

यदि आपकी पार्टनर छोटी छोटी बातो के लिए लड़ाई करती है या आपके रिलेशन में ज्यादा लड़ाई होती है तो आपका रिलेशन ज्यादा नहीं चलने वाला।

यदि आपकी पार्टनर आपमें कुछ कमी निकाले और आपको बात बात के लिए बदलने के कहे तो इसका मतलब आपका रिलेशन कमजोर है।

अगर पार्टनर आपसे फ्यूचर की प्लानिंग ना करे और आपसे ज्यादा किसी और चीज को महत्व दे तो समझ ले की वो इस रिलेशनशिप में ज्यादा इंटेस्टेड नहीं है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page