hellobikaner.in

Share

बीकानेर, hellobikaner.in माहेश्वरी महिला समिति बीकानेर एवं किशोरी संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आज डागा मोहल्ला स्थित महेश भवन प्रांगण में तीन दिवसीय इंडोर गेम्स प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ।

 

प्रेस नोट जारी करते हुए माहेश्वरी महिला समिति बीकानेर की सलाहकार मंत्री रेखा लोहिया ने बताया कि आयोजित सभी प्रतियोगिताएं 5 जून 2022 तक आयोजित होगी लोहिया के अनुसार आज के उद्घाटन सत्र में जहां एक और महिला समिति कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे वही बीकानेर माहेश्वरी समाज के गणमान्य बंधुओं में मुख्य रूप से ओम प्रकाश करनानी शशि मोहता अनिल सोनी झूमर सा चांद मूंदड़ा शिव सोनी मनमोहन लोहिया रघुवीर झंवर रतन मोहता पवन कुमार राठी आदि उपस्थित थे।

 

महिला समिति द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिताओं के कोऑर्डिनेटर रितेश लोहिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया है तथा इसमें मुख्य रूप से शतरंज बैडमिंटन कैरम लूडो व ब्लैक क्वीन खेलों को अलग-अलग आयु सीमा के आधार पर वर्ग बनाकर खेला जा रहा है। प्रतियोगिता के सहायक कोऑर्डिनेटर रतन मोहता ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम 2 स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को महिला समिति की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा वही शेष प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

 

महिला समिति संरक्षिका किरण झवर व सरला लोहिया ने संयुक्त रुप से जानकारी देते हुए बताया कि तीनों दिन शाम को 7:00 से 9:00 तक माहेश्वरी समाज के हुनरमंद प्रतिभाओं को महिला समिति खुला मंच प्रदान करेगी जिसके अंतर्गत माहेश्वरी समाज का कोई भी प्रतिभागी नृत्य गायन कविता मोनो एक्टिंग तथा अन्य प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेगा।

 

समिति की अध्यक्षा कंचन राठी व सचिव विभा बियानी ने अन्य जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इन सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन महिला समिति माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति दिवस महेश नवमी पर्व के उपलक्ष में किया जा रहा है। महिला समिति से जुड़े अन्य सक्रिय सदस्य पवन राठी के अनुसार वहां उपस्थित अन्य महिला सदस्यों में मुख्य रूप से निशा चंद्रकला  संतोष ममता अनुभा कांता तथा सुशीला डागा आदि ने सभी बच्चों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था करते हुए अन्य कार्य संभाला।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page