भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले जा रहे तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 204 रन बना लिए थे। पीटर हैंड्सकॉम्ब 72 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने 50 से ज़्यादा रन की बढ़त भी ले ली थी। भारतीय टीम पांचवें दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऑल आउट करने में नाकाम रही और ये टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। रांची के मैदान पर ये पहला टेस्ट मैच था और चौथे दिन भारतीय टीम को जीत की किरण दिखने लगी थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के इस मंसूबे पर पानी फेर दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस मैदान पर पहली जीत दर्ज़ करने से भी रोक लिया।
पुजारा बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’- पहली पारी में भारत ने 9 विकेट खोकर 603 रन बनाए और अपनी पारी घोषित कर दी। पहली पारी के आधार पर भारत ने 152 रन की बढ़त हासिल की थी। पहली पारी मेंं पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दूसरा दोहरा शतक जमाते हुए 202 रन की पारी खेली। इसके साथ ही साथ रिद्दीमान साहा ने भी पुजारा का बखूबी साथ दिया और शतकीय पारी खेलते हुए 117 रन बनाए। जडेजा 54 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 4 भारतीय बल्लेबाज़ों का शिकार किया।
ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट – रवींद्र जडेजा ने 14 रन पर खेल रहे डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिला दी। इसके थोड़ी ही देर बाज जडेजा ने नाइट वॉचमैन नॉथन लियोन को 2 रन पर बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दे दिया मैट रैनशॉ को 15 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट करके इशांत शर्मा ने टीम को तीसरी और भारत को पांचवें दिन की पहली सफलता दिलाई। इसके अगले ही ओवर में रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ 21 को बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। जडेजा ने शॉन मार्श को 53 के स्कोर पर मुरली विजय के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा। अश्विन ने मैक्सवेल को 02 रन के स्कोर पर आउट कर टीम को छठी सफलता दिलाई।