Share

स्पोर्ट्स डेस्क। बन्दे हैं हम उसके हमपे किसका ज़ोर उम्मीदों के सूरज निकले चारों और इरादें हैं फौलादी हिम्मती हर क़दम अपने हाथों किस्मत लिखने आज छले हैं हम कुछ ऐसा ही हुआ आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए 4th टेस्ट मैच में, भारत की शानदार जीत हुई और ये लाइन आज भारतीय खिलाडियों ने चरितार्थ करके दिखाई है।

भारत ने कई सारे उतार-चढ़ाव वाले ओवल टेस्ट के पांचवें दिन गेंद से कमाल किया और इंग्लैंड को 157 रन से हरा दिया।

जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाज़ों ने बल्लेबाज़ों के लिए आसान दिख रही पिच पर इंग्लिश टीम के पांव उखाड़ दिए। उमेश यादव ने आखिरी तीन विकेट लिए। बुमराह, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए।

इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सिरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली है। सिरीज़ का आखिरी मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा लेकिन ओवल की जीत से तय है कि मेजबान इंग्लैंड की टीम ये सिरीज़ जीत नहीं सकती।

भारत ने ओवल में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रन की चुनौती रखी थी। लेकिन इंग्लैंड की टीम 210 रन ही बना सकी।

पहली पारी में 99 रन की बढ़त हासिल करने वाली इंग्लैंड टीम को ओपनर्स ने दूसरी पारी में भी अच्छी शुरुआत दिलाई। रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ने पहले विकेट के लिए सौ रन की साझेदारी की। इनमें से 77 रन चौथे दिन ही जोड़ लिए थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page