स्पोर्ट्स डेस्क hellobikaner.in कोरोना महामारी के चलते भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले वनडे और टी-20 मैचों का समय बदल गया है ये सीरीज पहले 13 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना के खतरे के कारण सीरीज को 18 जुलाई से शुरू करने का फैसला लिया गया है।
आज BCCI के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमे भारतीय खिलाडी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे है। जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी के चलते भारत और श्रीलंका के खिलाडियों होटल अलग किए गए है।
Prep & More Prep 🤜🤛
Batting 🔥
Bowling 💪
Fielding ⚡️#TeamIndia in the groove for the Sri Lanka series 👌 👍 #SLvIND pic.twitter.com/JBoyrlx8l1— BCCI (@BCCI) July 12, 2021
आपको बता दें की श्रीलंका क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच और परफॉर्मेंस विश्लेषक कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जिसके चलते श्रीलंका की पूरी टीम आइसोलेशन में चली गई थी। जबकि श्रीलंका टीम के सभी खिलाड़ियों की हालिया कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वनडे मुकाबले दोपहर 3:00 बजे से और टी-20 मुकाबले रात 8:00 बजे से खेले जाएंगे।
ये रहेगा पूरी सीरीज का शेड्यूल : भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मुकाबले खेले जायेंगे। पहला मुकाबला 18 जुलाई, दूसरा मैच 20 जुलाई और तीसरा मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा। T-20 सीरीज का पहला मैच 25 जुलाई, दूसरा मैच 27 जुलाई और तीसरा मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा।