Share

भारत-वेस्टइंडीज के बीच 6 दिसंबर को तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा था। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 5 विकेट खोकर 207 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 18 ओवर की चौथी गेंद में 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए और मैच जीत लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। रोहित टीम के खाते में महज 8 ही रन जुड़ा सके। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 6×6, 4×6 की मदद से 94 रनों की जबरद्स्त पारी खेली और भारत को दिलाई ऐतिहासिक जीत दिलाई अब तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। के एल राहुल ने भी 62 रनों का बेहतरीन योगदान दिया। अगला t20 मैच 8 दिसंबर को और तीसरा और अंतिम T20 मैच 11 दिसंबर को खेला जाएगा।

 

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page