Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in,                           नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर समझौते को अगले पांच साल के लिए और बढ़ा दिया है। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा ‘भारत और पाकिस्तान ने  करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर समझौते को अगले पांच साल के लिए नवीनीकृत किया है।’ विदेश मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ‘हमारे सिख समुदाय को उनके पवित्र स्थलों तक पहुंच की सुविधा प्रदान करना जारी रखेगी।’

 

पाकिस्तान द्वारा प्रति तीर्थयात्री प्रति यात्रा 20 अमेरिकी डॉलर का सेवा शुल्क लगाए जाने को हटाने के संबंध में तीर्थयात्रियों के निरंतर अनुरोध के मद्देनजर भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान से तीर्थयात्रियों पर कोई शुल्क या प्रभार नहीं लगाने का आग्रह किया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने करतारपुर कॉरिडोर समझौते की अवधि बढ़ाई जाने पर कहा, ‘सिख संगत के लिए बड़ी खुशी की खबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शिता और सिख संगत के सदस्यों के प्रति उनके अपार स्नेह और हमारी धार्मिक भावनाओं के प्रति सम्मान से प्रेरित होकर भारत से तीर्थयात्रियों को करतारपुर साहिब कॉरिडोर के रास्ते से ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर की यात्रा की सुविधा प्रदान करने के लिए समझौते की वैधता को पांच साल के लिए और बढ़ा दिया गया है।’ एक मीडिया बयान में कहा गया ‘भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक चैनलों के माध्यम से करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर समझौते की वैधता को पांच साल की अवधि के लिए बढ़ाने पर सहमति हुई है।’ 24 अक्टूबर 2019 को हस्ताक्षरित समझौता पांच साल की अवधि के लिए वैध था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hello Bikaner (@hellobikaner)

About The Author

Share

You cannot copy content of this page