hellobikaer.com

Share

हैलो बीकानेर स्पोर्ट्स नेटवर्क, hellobikaner.com भारत ने चेतेश्वर पुजारा (90), श्रेयस अय्यर (86) और रविचंद्रन अश्विन (58) के अर्द्धशतकों की बदौलत बंगलादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में गुरुवार को 404 रन बना लिये।

 

 

भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत 278/6 के स्कोर से की, जबकि अय्यर अपने दूसरे टेस्ट शतक से सिर्फ 18 रन दूर थे। अय्यर को 85 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला जब लिटन दास ने इबादत हुसैन की गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया। बंगलादेश के लिये हालांकि यह ज्यादा नुकसानदायक साबित नहीं हुआ और इबादत ने अय्यर को 86 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। अय्यर ने 192 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके जड़े।

 

 

अश्विन ने 113 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की बदौलत 58 रन बनाये, जबकि कुलदीप ने 114 गेंदें खेलकर पांच चौकों के साथ 40 रन का योगदान दिया। तैजुल इस्लाम ने (133/4) ने कुलदीप यादव का विकेट लिया, जबकि मेहदी हसन मिराज़ (112/4) ने अश्विन और मोहम्मद सिराज को आउट करके भारत की पारी 404 रन पर समेट दी।

 

 

 

जवाब में बांग्लादेश के 133 रनों पर आठ विकेट गिर चुके थे। भारत के कुलदीप यादव ने चार विकेट हासिल किये वही सिराज ने तीन विकेट और उमेश ने एक विकेट लिया । आप को बता दे भारत बनाम बांग्लादेश बीच पहला टेस्ट चल रहा है जिसका आज दूसरा दिन था।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page