hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, स्पोर्ट्स डेस्क। कानपुर टेस्ट में भारतीय खिलाडियों ने  गजब खेल का प्रदर्शन किया है जो टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा था उस टेस्ट मैच में पहले तो टी20 मैच की तरह बल्लेबाजी कर सब चौका दिया और मैच के अंतिम दिन भारत ये कानपुर टेस्ट में जीत दर्ज कर बांग्लादेश के साथ इस  सीरीज को 2-0 समाप्त किया है।

आज कानपुर टेस्ट के अंतिम दिन 95 रनों के पीछा करने बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली जायसवाल ने फिर ताबड़तोड़ बैटिंग की और अपने 50 रन भी पूरे किये। इन 95 रनों में जायसवाल का साथ दिया विराट कोहली ने। भारत ने लगातार घर में 18वी सीरीज जीती है।

उसके पहले कानपुर टेस्ट के चौथे दिन 285 रनों पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने डिक्लेर कर दिया और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को बैटिंग के लिए आमंत्रण दिया। आज कानपुर टेस्ट का अंतिम दिन है और भारत ने बाग्लादेश को बांग्लादेश को 146 स्कोर पर ढ़ेर दिया है अब भारत को जीत के लिए 95 बनाने  थे । मतलब एक ड्रॉ मैच को लगभग अपनी जीत की तरफ मोड़ दिया।

इससे पहले आज बांग्लादेश ने कल के दो विकेट पर 26 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में 14वें ओवर में अश्विन ने पहली पारी के शतकवीर मोमिनुल हक को (दो) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर अपना तीसरा विकेट झटका।

इसके बाद कप्तान नजमुल शान्तो ने शादमान के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिये 55 रन जोड़े। ऐसा लग रहा था कि दोनों बल्लेबाज मैच को ड्रा की ओर ले जायेंगे। लेकिन 18वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने शान्तो (19) को बोल्ड कर पवेलियन भेजकर इस मजबूत होती साझेदारी को तोड़ा। अगले ही ओवर में आकाश दीप ने शादमान इस्लाम (50) को जयसवाल के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई।

जडेजा का अगला शिकार लिटन कुमार दास (1) और शाकिब अल हसन (शून्य) बने। 37वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मेहदी हसन मिराज (9) को आउटकर बांग्लादेश को 118 के स्कोर पर आठवां झटका दिया। 41वें ओवर में बुमराह ने तैजुल इस्लाम को पगबाधा कर भारत को नौंवी सफलता दिलाई। तैजुल को लेग बिफोर की अपील पर आउट करार दिए गए हैं। 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह ने मुशफिकुर रहीम (37) को बोल्ड कर बांग्लादेश की पारी को 47 ओवर में 146 के स्कोर पर समेट दिया।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिये। आकाश दीप ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

कल बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम और जाकिर हसन ने दूसरी पारी में संभल कर खेलने का प्रयास किया। कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाजों को आजमाने के बाद आठवें गेंद आर अश्विन को थमाई और उन्होंने आठवें ओवर की पहली गेंद पर इसे सार्थक करते हुए जाकिर हसन (10) को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये हसन महमूद (चार) को बोल्ड कर अश्विन ने बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page