नई दिल्ली। सेना ने आज तड़के म्यांमार की सीमा से लगे इलाके में नगा उग्रवादी संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालिम (खापलांग) के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जिसमें बड़ी संख्या में उग्रवादी के हताहत हुए हैं। सेना की पूर्वी कमान ने ट्वीट करके बताया कि कार्रवाई में बड़ी संख्या में नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालिम (खापलांग) के उग्रवादी मारे गये हैं जबकि भारतीय सुरक्षा बलों में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। यह कार्रवाई सुबह चार बजकर पचास मिनट पर की गयी थी। सेना ने बाद में एक बयान जारी करके स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई भारतीय सीमा के भीतर ही की गयी है और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार नहीं की गयी। बयान के अनुसार आज तड़के भारत म्यांमार सीमा पर भारतीय सेना की एक टुकड़ी पर अज्ञात उग्रवादियाें ने गोलियां चलाईं जिस पर सेना ने जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की। इससे उग्रवादियों का आपसी संपर्क टूट गया और वे घटनास्थल से भाग गये।
बयान में कहा गया कि आरंभिक सूचना के अनुसार इस कार्रवाई में उग्रवादी बड़ी संख्या में हताहत हुए हैं। जबकि सेना को कोई नुकसान नहीं हुअा।