surya kumar yadav

Share

स्पोर्ट्स डेस्क hellobikaner.com भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने आईसीसी की टी20 रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है, जबकि सूर्यकुमार यादव दूसरे पायदान पर कायम हैं।

 

आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार, अय्यर वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली गयी टी20 शृंखला के पांचवें और आखिरी मैच में बनाये गये अर्द्धशतक की बदौलत छह स्थान ऊपर चढ़कर 19वीं रैंकिंग पर आ गये हैं।

 

दूसरी ओर, शृंखला के चौथे मैच में 44 रन की पारी खेलकर पंत सात पायदान उठकर 59वें नंबर के टी20 बल्लेबाज बन गये हैं। सूर्यकुमार यादव 135 रनों के साथ शृंखला में भारत के लिये सर्वाधिकर रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, हालांकि पांचवें मैच में बाहर रहने के कारण वह टी20 रैंकिंग में बाबर को पछाड़कर पहले स्थान पर नहीं आ सके और दूसरे स्थान पर ही रहे।

 

विंडीज के खिलाफ टी20 शृंखला में कई गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार किया। युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने भारत के लिये सबसे ज्यादा विकेट लिये। 21 वर्षीय बिश्नोई ने शृंखला में आठ विकेट लिये जिसकी मदद से वह 50 पायदान की विशाल छलांग लगाकर 44वें नंबर के गेंदबाज बन गये हैं। इसके अलावा आवेश खान (59), अक्षर पटेल (60) और कुलदीप यादव (89) ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया, जबकि अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पूरी सीरीज में सिर्फ तीन विकेट लेने के बाद एक पायदान गिरकर नौंवे स्थान पर आ गये हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page