कोयला, खाद्यान्न व उर्वरक की ढुलाई में भी पहले से ज्यादा वृद्धि दर्ज
श्रीगंगानगर, hellobikaner.in भारतीय रेलवे ने वर्ष 2021-22 में माल ढुलाई में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया था, पिछले वर्ष के इस मोमेन्टम को इस साल अप्रैल 22 के महीने में भी बरकरार रखा है।
भारतीय रेलवे ने अप्रैल 21 में 111.64 मीट्रिक टन लोडिंग की थी इसकी तुलना में इस साल अप्रैल 2022 में 10.5 मीट्रिक टन की वृद्धि दर्ज करते हुए 122.2 मीट्रिक टन प्रारंभिक माल लदान की लोडिंग कर दी है, जो कि पिछले साल की तुलना में 9.5 प्रतिशत अधिक है।
भारतीय रेलवे ने सितंबर 2020 से शुरू हुए रूझान को लगातार 20 महीनों तक निरन्तर बनाए रखा है और अब तक के सर्वाेत्तम मासिक आकड़े दर्ज किए हैं। नेट टन किलोमीटर के मामले में भी अप्रैल 21 में 62.6 बिलियन से बढ़कर अप्रैल 22 में 73.7 बिलियन आंकड़े को छू लिया हैए यानी 17.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। इस वृद्धि के अन्तर्गत कोयले की मद में 5.8 मीट्रिक टन, खाद्यान में 3.3 मीट्रिक टन, उर्वरक में 1.3 मीट्रिक टन की वृद्धि हुई है। इस्पात संयंत्रों (लौह अयस्क सहित) और तैयार इस्पात के लिए कच्चे माल को छोड़कर, सभी वस्तुओं की लोडिंग में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में वृद्धि दर्ज की है।
प्रतिदिन लोड किए जाने वाले वैगनों की बात करें तो अप्रैल 2021 में 60434 वैगनों की लोडिंग की गई थी, इसकी तुलना में अप्रैल 2022 में प्रति दिन 66024 वैगन लोड किए है, जो कि लगभग 9.2 प्रतिशत की वृद्धि है। कोयले की उच्च अंतरराष्ट्रीय कीमतों के कारण घरेलू कोयले की मांग में पर्याप्त वृद्धि देखी गई है।