Photo Source by BCCI Twitter Account

Share

स्पोर्ट्स डेस्क hellobikaner.in  भारत और श्रीलंका के बीच चल रही 3 टेस्ट क्रिकेट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रनों जीत हासिल की है। यह टेस्ट मैच मोहाली में खेला जा रहा था।

इस मैच में सबसे अच्छे प्रदर्शन की बात करें तो एक ही नाम सामने आता है और वो है रवीन्द्र जडेजा का, जडेजा ने इस मैच में शानदार 175 रनों की नाबाद पारी खेलने के अलावा श्रीलंका की पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

यह टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने 2017 में नागपुर टेस्ट में श्रीलंका को पारी और 239 रन से हराया था। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा मैच 12 मार्च से बेंगलुरु में डे- नाइट व पिंक बॉल से खेला जाएगा।

 

 

इस मैच मेन भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचन्द्र अश्विन ने भारत के ही महान क्रिकेटर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन के नाम अब 435 टेस्ट विकेट हो गए है जबकि इससे पहले कपिल देव के नाम 434 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड था। भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले (619) के नाम पर दर्ज है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page