हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, स्पोर्ट्स डेस्क। वर्ल्ड कप में भारत का विजय रथ बरकरार रहा है। भारत ने आज इग्लैंड को 100 रनों से हराकर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में छठीं जीत हासिल कर ली। भारत के तेज गेंदबाद मोहम्मद शामी ने सबसे ज्यादा चार विकट हासिल किये।
इग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में कुल 229 रन बनाये जिसमें कप्तान रोहित ने 87, सूर्यकुमार ने 49 तो के एल राहुल ने 39 रनों का योगदान दिया। इस मैच में विराट कोहली खाता भी नहीं खोल सके।
इग्लैंड को जीत के लिए 230 रन बनाने थे कुल 50 ओवरों में, लेकिन भारतीय तेज गेंदवाजी के सामने इंग्लैंड मात्र 129 रनों पर ही सिमट गई। पॉइंट टेबल में भारत वापस सिखर पर पहुँच गई है एक मात्र भारत ही ऐसी टीम है जिसे अब तक इस वर्ल्ड कप में कोई हरा नहीं पाया है।
WIN by 💯 runs in Lucknow ✅
🔝 of the table with 6⃣ wins in a row!#TeamIndia 🇮🇳#CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/oKmCLpCzUt
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
भारत का अगला मुकाबला श्रीलंका से 2 नवम्बर को होगा। मुंबई में में भारत श्री लंका के सामने इस वर्ल्ड कप का 7 वा मुकाबला खेलने उतरेगी। भारतीय ऑल राउंडर हार्दिक अभी तक पूरी तक फीट नहीं है इसलिए श्री लंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उनका खेलना अभी तय नहीं हुआ है।