बीकानेर, । स्वदेशी जागरण मंच की महानगर इकाई एवं आदर्श विद्या मंदिर, रघुनाथसर कुआं के संयुक्त तत्वावधान् में चल रहे स्वदेशी सप्ताह के तहत शुक्रवार को स्कूली विद्यार्थियों की ‘स्वदेशी जागरूकता रैली’ निकाली गई। मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धरमप्रकाश, एवं आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य घनश्याम व्यास ने भारत माता की जयघोष के साथ इसे रवाना किया। रैली रघुनाथसर कुआं से होते हुए दम्माणी चौक, मूंधड़ा चौक, हर्षों की ढलान, मोहता चौक, मरूनायक चौक, आचार्यों का चौक, रत्ताणी व्यासों का चौक, बारहगुवाड़, नत्थूसर गेट होते हुए पुनः रघुनाथसर कुआं पहुंची। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने ‘स्वदेशी आहा-विदेशी स्वाहा’, ‘जय स्वदेशी जय जय स्वदेशी’ तथा ‘जब भी बाजार जाएंगे, माल स्वदेशी लाएंगे’ जैसे नारों के साथ स्वदेशी से संबंधित पत्रक वितरित किए।
रैली की समाप्ति के पश्चात् मंच के महानगर संयोजक मधुसूदन व्यास ने विद्यार्थियों को स्वदेशी के महत्त्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि स्वदेशी सप्ताह जैसे कार्यक्रमों का मूल उद््देश्य आमजन में स्वदेशी के प्रति श्रद्धा पैदा करते हुए स्वदेशी को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संपर्क प्रमुख प्रमेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, स्वानंद लघु कुटीर उद्योग के किसन कुमार व्यास, रिद्धिका आचार्य, देश प्रेमी क्रांतिवीर युवा संगठन के पदाधिकारी तथा आदर्श विद्या मंदिर स्टाफ मौजूद था।
आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य ने बताया कि सप्ताह के तहत शनिवार को संपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसमें स्वदेशी जागरण मंच, आदर्श विद्या मंदिर स्टाफ तथा देश प्रेमी क्रांतिवीर युवा संगठन के पदाधिकारी अलग-अलग क्षेत्रों में संपर्क करते हुए स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का आह्वान करेंगे। सप्ताह का समापन 2 अक्टूबर को होगा। इस दिन स्वदेशी विषय व्याख्यान आयोजित होगा। इसके मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार अमरसिंह होंगे तथा अध्यक्षता श्री ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम के अधिष्ठाता पंडित रामेश्वरानंद पुरोहित होंगे। स्वदेशी सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी इस दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।