Share

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला प्रशासन ने राधा अष्टमी पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बरसाना में 29 अगस्त को शराब की सभी दुकानें बंद करने का निर्देश दिये हैं।
प्रभारी जिलाधिकारी यशु रूस्तगी के अनुसार देशी, विदेशी और बियर की दुकानों में इस आदेश का अनुपालन कराने की जिम्मेदारी जिला आबकारी अधिकारी की होगी।
उन्होंने बताया कि मेले के लिए बरसाना जाने वाले विभिन्न मार्गों पर अतिरिक्त बसें चलेंगी जो तीर्थयात्रियों की संख्या पर निर्भर करेंगी। उनका कहना था कि बरसाना आने जाने में किसी तीर्थयात्री को वाहन की समस्या नहीं होगी।
दूसरी ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने बताया कि बरसाना मेेले में आने वाले तीर्थयात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र को छह सेक्टर में बांट दिया गया है। जंजीर खींचने या छेड़छाड़ की घटना को रोकने के लिए प्रत्येक सेक्टर में सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से जहां एक कम्पनी पीएसी मंगाई गई है वहीं डूबने की घटना को रोकने के लिए एक प्लाटून फ्लड पीएसी भी मंगा ली गई है।
श्री ममगाई ने बताया कि यातायात की सम्पूर्ण व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी जगवीर सिंह चौहान क्षेत्राधिकारी केजेएस मथुरा को सौंपी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि छाता, गोवर्धन एवं नन्दगांव से आने वाले वाहनों की व्यवस्था जहां पर बरसाना जोड़ने वाले मार्गों पर तीन अलग अलग स्थानों पर की गई है वहीं वीआईपी पार्किंग की व्यवस्था चिकसौली बरसाना थाना मार्ग पर की गई है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page