Share

बीकानेर। बीकानेर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि जिले में आंधी-तूफान की स्थिति के मद्देनजर यह सुनिश्चित किया जाए कि बिजली के ढीले-टूटे तारों के कारण कोई दुर्घटना नहीं हो। जिले में सभी उपखंड अधिकारी अपने ग्राम सेवकों व पटवारियों द्वारा अपने -अपने क्षेत्र में टूटे व ढीले तारों के सम्बंध में सर्वे करवा कर ऐसे स्थानों की सूची उपलब्ध करवाएं। इस सूची के अनुसार बिजली विभाग तुरंत प्रभाव से तारों को कसवाने व पोल ठीक करवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करे।

गौतम ने श्रीडूंगरगढ़ तहसील में कई स्थानों से आ रही पेयजल समस्याओं को दूर करने के निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल से जुड़ी कोई आपात स्थिति पैदा होती है तो तुरंत वैकल्पिक उपाय किया जाए। उन्होंने खाजूवाला में सैनटरी डिग्गी की सफाई के मामले में मनरेगा के तहत डिग्गी सफाई का प्लान बनाने के निर्देश दिए। लूणकरनसर में पाइपलाइन टूटने के एक मामले में जिला कलक्टर ने  क्वालिटी की जांच कर सम्बंधित ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि उपखंड अधिकारी अपने क्षेत्र में राशन दुकानों की नियमित जांच व निरीक्षण करें और शिकायत मिलने पर जांच करते हुए सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page