जयपुर hellobikaner.com राजस्थान में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की आंकड़ा 50 के करीब पहुँच रहा है। कोरोना से राजस्थान में 750 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है वही 35 हजार से अधिक ठीक भी हो चुके है। राजस्थान में अभी 13 हजार से अधिक कोरोना एक्टिव केस चल रहे है।
राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट कर बताया की प्रदेश में कोरोना के चलते किसी की भी मृत्यु ना हो। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, अजमेर, और उदयपुर के मेडिकल कॉलेजों में टोसिलिजुमैब और रेमडीसीविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।
मुख्यमंत्री श्री @ashokgehlot51 की मंशा है कि प्रदेश में #कोरोना के चलते किसी की भी मृत्यु ना हो। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, अजमेर, और उदयपुर के मेडिकल कॉलेजों में #टोसिलिजुमैब और #रेमडीसीविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।#Rajasthan pic.twitter.com/9q9EsZPAwp
— CMO Rajasthan (@RajCMO) August 7, 2020
इसकी कीमत करीब 40 हजार रुपए है। राज्य सरकार ने महंगा होने के बावजूद इसे सभी मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। सरकार का मत है कि सभी जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय चिकित्सा विशेषज्ञ समूह के अनुसार यह इंजेक्शन का उपयोग गंभीर कोरोना मरीजों में समुचित टेस्टिंग के बाद आवश्यकता होने पर ही विशेषज्ञों के सुपरविजन में किया जाना चाहिए।