हैलो बीकानेर । जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि 27 से 29 अगस्त तक आयोजित होने वाले पूनरासर मेले के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते कर ली जाएं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिला कलक्टर बुधवार को कलक्टर कक्ष में पूनरासर मेले से सम्बन्धित तैयारी बैठक ले रहे थे। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ को निर्देश दिए कि मंदिर में प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग द्वार रखे जाएं व आवश्यकतानुसार बेरिकेटिंग कराई जाए। यातायात व्यवस्था दुरूस्त रहे, वाहनों की पार्किंग चिन्हित स्थानों पर हो। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि मेला स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुरूष व महिला पुलिस कर्मी तैनात किए जाएं। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्बन्धित क्षेत्र की सड़कों के पेचवर्क का कार्य समय रहते पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर नियुक्त विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों के नाम व मोबाइल नंबर की सूची, अस्थाई पुलिस चौकी पर उपलब्ध कराई जाए। पानी, बिजली व दूरसंचार की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंनेे निर्देश दिए कि मेला स्थल पर सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए। मेला स्थल पर जनरेटर व पब्लिक एडे्रस सिस्टम की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। पूनरासर पीएचसी पर एम्बूलेंस रहे, यहां अतिरिक्त चिकित्साकर्मी लगाए जाएं, साथ ही आवश्यक दवाईयों का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) नाजिम अली, उपखण्ड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ कैलाश चन्द्र मीना सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।