बीकानेर, hellobikaner.in एक जने से ब्लैकलिंग कर पांच लाख रूपये की मांग करने के एक मामले में जयपुर पुलिस आज अधिवक्ता गोवर्धन सिंह के घर पर छानबीन करने पहुंची। इस दौरान एसीपी क्राइम ब्रांच चिरंजीलाल की अगुवाई में पहुंची यह टीम अधिवक्ता गोवर्धन सिंह को भी जयपुर से पुलिस अपने साथ लाई थी।
करीब तीन घंटे चले इस तलाशी अभियान में जयपुर टीम के साथ सीओ सिटी दीपचंद, नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान शामिल रहे। पुलिस टीम ने गोवर्धन सिंह के सर्वोदय बस्ती स्थित मकान पर तलाशी के लिये पहुंची। यहां छानबीन के बाद पुलिस की टीम ने उनके रिश्तेदार के मकान पर भी तलाशी ली। तलाशी के समय मकान के बाहर पुलिस का खासा जाब्ता लगाया गया।
घर में आने जाने पर भी पाबंदी लगा रखी थी। अनुसंधान अधिकारी राजेश गौतम ने बताया कि जयपुर के विधायक पुरी थाने मेंं एक परिवादी ने अधिवक्ता गोवर्धन सिंह के खिलाफ पिस्तौल की नोक पर पांच लाख रूपये मांगने का मामला दर्ज करवाया था। जिसकी जांच के लिये पुलिस की स्पेशल टीम ने बीकानेर में उनके आवास व रिश्तेदार के यहां छापेमारी कर तलाशी ली।