Share

हैलो बीकानेर। वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर, श्री जितेन्‍द्र मीणा के निर्देशानुसार श्री अनिल रैना, मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर द्वारा हनुमानगढ़ को बेस रखते हुए 21 टीटीई स्‍टाफ के साथ मंडल के विभिन्न खंडों पर दिनांक 11.09.2019 को सघन टिकट चेकिंग अभियान के तहत औचक चेकिंग करते हुए।

बेटिकट यात्रियों के 345 मामलों में रू. 20,195/- अतिरिक्‍त किराए सहित  रु. 96,695/- , बिना बुक समान ले जाने के 2 मामलों से रु 200/-, धूम्रपान के 03 मामलों से रु 600/- तथा गंदगी फैलाने वालों के 34 मामलों में  रु. 3600/-  सहित कुल 345 मामलों से कुल रु. 101,695/- वसूल किए गए।

इसमें बिना टिकट के 98 मामले सहित कुल 113 मामले बीकानेर में, बिना टिकट के 29 मामले सहित कुल 32 मामले  श्रीगंगानगर में, बिना टिकट 67 मामले सहित 74 मामले हनुमानगढ़ में, बिना टिकट के 46 मामले सहित कुल 56 मामले सुरतगढ़ में तथा बिना टिकट के 66 मामले सहित कुल 70 मामले चूरू में पकडे गए ।

रेल प्रशासन बेटिकट यात्रियों को हतोत्‍साहित करने के लिए ऐसे अभियान सतत रूप से चलाती रहेगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page