Share

हैलो बीकानेर । निदेशालय विशेष योग्यजन द्वारा प्रतिवर्ष सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन एवं विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों, संस्थाओं को 3 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि ये पुरस्कार कुल 13 श्रेणियों में प्रदान किये जायेंगे। आवेदक इन श्रेणियों में से (पात्रतानुसार) आवेदन पत्र, संबंधित कार्यालय में 5 अक्टूबर तक जमा करा सकते हैं, इसके बाद प्रस्ताव स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

ये होंगी श्रेणियां- इसके तहत सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन कर्मचारी, स्वनियोजित विशेष योग्यजन, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं तथा प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी, विशेष योग्यजन व्यक्तियों के निमित्त कार्यरत सर्वाेत्तम व्यक्ति तथा संस्था, प्रेरणा स्त्रोत पुरस्कार, विशेष योग्यजनजनों के जीवन में सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ अनप्रयुक्त अनुसंधान, नवप्रवर्तन, उत्पाद विकास, विशेष योग्यजनजनों के लिये बाधामुक्त वातावरण के सृजन में उत्कृष्ट कार्य, पुनर्वास सेवाऎं प्रदान में सर्वश्रेष्ठ जिला, राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन वित्त एवं विकास निगम की सर्वश्रेष्ठ राज्य चैनलाइजिंग एजेंसी, उत्कृष्ट सृजनशील व्यस्क विशेष योग्यजन व्यक्ति, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील व्यस्क विशेष योग्यजन बच्चा, सर्वश्रेष्ठ ब्रेल प्रेस, सर्वश्रेष्ठ सुगम्य वैबसाईट, सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन खिलाड़ी होंगे।

निर्धारित मापदण्ड- आवेदक अपनी श्रेणी के निर्धारित प्रपत्र में वर्णित आवश्यकता अनुसार अपने तीन फोटोग्राफ (निःशक्तता दर्शाता हुआ) एवं 40 प्रतिशत या इससे अधिक निःशक्तता का प्रमाण पत्र संलग्न करें। आवेदक के विरूद्ध किसी पुलिस थाने एवं न्यायालय मेें कोई आपराधिक प्रकरण लम्बित नहीं हो। निर्धारित आवेदन पत्र के साथ तीन पासपोर्ट साईज फोटो (अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार), आवेदन पत्र में आवेदक के हस्ताक्षर एवं संस्तुति करने वाले अधिकारी के हस्ताक्षर मय मोहर व आवेदन पत्र में वर्णित जानकारी के अलावा आवेदक द्वारा अर्जित की गई विशिष्ट उपलब्धियों का विवरण अपने हस्ताक्षर सहित हिंदी भाषा में टाईप करके एवं विशिष्ट उपलब्धियों के दस्तावेज संलग्न होने चाहिए। सम्पूर्ण आवेदन पत्र एवं समस्त दस्तावेज स्पष्ट एवं पठनीय हो जो कि स्पाईरल बाइंडिंग किया हुआ हो एवं समस्त दस्तावेजों पर आवेदक के हस्ताक्षर हों।

      पंवार ने बताया कि निर्धारित मापदण्ड को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों एवं संस्थाओं से आवेदन हेतु कार्यालय उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चौपड़ा कटला में प्रस्ताव आमंत्रित किये जा रहे हैं। उक्त पुरस्कारों के लिये गाइडलाइन व आवेदन प्रारूप पृथक-पृथक तैयार किये गए हैं, जिसका पूर्ण ब्यौरा विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page